Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

झारखंड जन महासभा के द्वारा एक जूम मीटिंग का आयोजन किया गया ।

झारखंड जन महासभा के द्वारा एक जूम मीटिंग का आयोजन किया गया ।  

झारखंड जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया  कि यह मीटिंग झारखंड जन महासभा एवं इसकी इकाई महिला सभा की राज्य स्तरीय कार्य समिति के सभी पदाधिकारियों  एवं पांचो गठित जिला के कार्य समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त मीटिंग है । इस  जूम मीटिंग में  पाकुड़ एवं रांची जिला की भी सहभागिता रही । इस प्रकार कुल सात जिला के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई ।

1) मोबाइल में पोर्न साइट्स को बंद करवाने के लिए महिला सभा जोरदार आंदोलन करेगी ।

विदित हो कि महिला सभा जो कि झारखंड जन महासभा की इकाई है उसकी शाखाएं 5 जिला में स्थापित की जा चुकी है जिसमें पूर्वी सिंहभूम ,  सरायकेला - खरसावां , पश्चिमी सिंहभूम , दुमका एवं देवघर के नाम सम्मिलित है ।

2) काला शीशा चढ़ा कर जो लोग कार चलाते हैं उन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए चाहे वह किसी की भी कार हो ।

3) जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए ।

4) महिला शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ।

 5) आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को अधिकाधिक उन्नति के अवसर दिए जाने चाहिए ।

6) प्रत्येक स्कूल एवं कालेज में जूडो कराटे का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाना चाहिए ।

7) जो महिलाएं गृहिणी है और मार्केट जाती हैं उनको भी जूडो कराटे इस प्रकार की शिक्षा दी जानी चाहिए ।

8) जमशेदपुर के टीएमएच में जो प्राइवेट पेशेंट के साथ बुरा बर्ताव हो रहा है और मनमाना पैसा वसूल किया जा रहा है इस पर भी रोक लगाने हेतु कारगर कदम उठाया जाए ।

इस जूम मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम से श्री पोद्दार के अलावे महिला सभा की अध्यक्ष सरस्वती महतो , चंद्र लता जैन , शकुंतला शर्मा , मंजू अग्रवाल , श्यामसुंदर मिश्रा एवं निखिल मिश्रा 

पाकुड़ से कृष्ण कुमार (अमन)

रांची से विजय केडिया एवं भास्कर राव 

देवघर से बुलबुल शर्मा , मधु कुमारी , सरस्वती देवी , गंगाधर शर्मा ,  

दुमका से सोनम कुमारी , पुष्पा कुमारी पंडित ,  सुजीता कुमारी , पायल साहा , कल्पना शर्मा

पश्चिमी सिंहभूम से सत्यवती केराई , अष्टमी कुमारी , पालो केराई 

सरायकेला - खरसावां से  मणि माला बनर्जी , मानू दास  एवं उर्मिला देवी  के नाम  सम्मिलित है । 


यह जानकारी झारखंड जन महासभा के द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में दी गई है ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ