भोजपुर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर शराब भट्ठी ध्वस्त |
हमारे संवाददाता डॉ राजीव रंजन की खाश रिपोर्ट
कोरोना वायरस के कहर के बाद देशभर में हुए लॉकडाउन का पूरा फायदा शराब माफिया उठाया रहे हैं। शराब माफियाओं ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पूरी तरह पांव पसार दिए हैं। घर- घर शराब परोसी जा रही है। लॉकडाउन में शराब माफिया गांव- गांव जाकर अपने एजेंटों के माध्यम से घर-घर महंगे दामों में शराब पहुंचा रहे हैं।
जहां एक तरफ देश भारी संकट के दौर से गुजर रहा है वहीं इसका पूरा फायदा शराब माफिया उठा रहे हैं शराब माफिया जमकर ब्लैक में धड़ल्ले से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शराब बेच रहे हैं। बताया जा रहा है 200 रुपए तक महंगे दामों में शराब बेची जा रही है। गांवों में सैकड़ों युवा इस धंधे में शामिल हो रहे हैं। लॉक डाउन में है सभी सरकारी ठेके हैं बंद: लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी ठेकों को सरकार ने बंद कर दिया। सरकार को भारी राजस्व का घाटा हो रहा है। लेकिन वहीं शराब माफियाओं की पूरी तरह से चांदी हो रही है। ठेकों के बंद होने के बाद से ही शराब माफियाओं ने गांवों में सैकड़ों युवाओं को इस धंधे में उतार दिया व घर- घर ऑर्डर के मुताबिक शराब को पहुंचाया जा रहा है।प्रत्येक गाँव में शराब बनाने की भट्ठी भी पाई जाने लगी है |
भोजपुर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर रायने त्वरित करवाई करते हुए अपने जिले के सभी पुलिस थानों को निर्देश देकर शराब के भट्ठी को ध्वस्त करवाने का कार्य किया है |भोजपुर जिले के सभी थाना क्षेत्र से चौबीस देशी शराब भट्ठी से दस हजार लिटर महुआ शराब को विनष्ट कर दो सौ सतहतर लिटर शराब को बरामद कर नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही एकावन वारंट और तेतालिस कुरकि किया गया है भोजपुर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जल्द ही पुलिस गांव में शहर में छापे मारकर और भी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।






















































दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com