हवा का रूख (हिंदी ग़ज़ल)

बहुतों का दिल दहल रहा है।
देख हवा का रुख बदल रहा है।१।
दिखाने को सलाह पर सलाह है,
लेकिन सच में वह जल रहा है।२।
बाजी पलट दिया अचानक कैसे,
उसे यही कारामात खल रहा है।३।
तुम मेरा करामात देखते रहो जरा,
देखो उधर तिल-तिल गल रहा है।४।
हम नेस्तनाबूद कर रख देंगें सब,
बेकार में बच्चों सा मचल रहा है।५।
देश दुनियां की पहचान है मुझे,
मैं जानता हूं कहां-कैसे छल रहा है।६।
वही आस्तिन का सांप कहा जाता,
ज़ो हमेशा से आपका बगल रहा है।७।
नहीं बदला "मिश्रअणु" आज भी,
वहीं है आज भी जो कल रहा है।८।
--:संजय कुमार मिश्र "अणु"
वलिदाद,अरवल (बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com