
एनडीए में एंट्री के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी अब चिराग पासवान से आर-पार के मूड में हैं। मांझी ने कहा कि चिराग कहते हैं कि जहां जदयू के उम्मीदवार होंगे वहां उनके खिलाफ लोजपा प्रत्याशी उतारेगी। अगर यही स्थिति रही तो जहां लोजपा के कैंडिडेट होंगे वहां हिंदुस्तान आवाम मोर्चा भी प्रत्याशी उतारेगा। एनडीए में सामंजस्य बिठाकर चुनाव लड़ें तो देश और राज्य के लिए भी सही होगा। अगर सामंजस्य नहीं बैठा तो इससे सबको दिक्कत हो सकती है।
मांझी का नीतीश प्रेम जागा
कुछ महीने पहले तक नीतीश के खिलाफ बोलने वाले जीतनराम मांझी के मन में अब उनके प्रति प्रेम जाग गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि नीतीश के खिलाफ बगावत बर्दाश्त नहीं करेंगे। चिराग ने अगर सीएम के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें करारा जवाब दूंगा। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए को लीड कर रहे हैं तो ऐसे में उनके खिलाफ कोई बात बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
आरोप-रामविलास ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि रामविलास पासवान चार दशक से दलितों की राजनीति कर रहे हैं लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया। इतने बड़े राजनीतिक जीवन में दलितों को कोई तरजीह नहीं दी। रामविलास और चिराग को दलितों को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है।
नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं चिराग
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान पिछले कुछ दिनों से नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक वे सिर्फ सीट शेयरिंग के लिए ऐसा कर रहे हैं। पहले जदयू ने चिराग को हैंडल करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। भाजपा की तरफ से भी डैमेज कंट्रोल की कोशिश की गई। चिराग ने यह बयान देकर और सरगर्मी बढ़ा दी है कि वे जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे। चिराग के बगावती तेवर की वजह से ही नीतीश ने मांझी को एनडीए में लाने का फैसला किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/chiraj-paswan-vs-jitan-ram-manjhi-bihar-former-chief-minister-hits-out-at-ram-vilas-paswan-son-127684795.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com