
पटना में सीएनजी बसें चलने को तैयार हैं। पुरानी डीजल चालित बसों को सीएनजी में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर शुक्रवार को सफल ट्रायल रन किया गया। शहर के विभिन्न मार्गों पर सीएनजी बसों के परिचालन के लिए रूट का निर्धारण किया जा रहा है। गांधी मैदान से दानापुर स्टैंड, पटना साहिब स्टेशन, एनआईटी और दानापुर स्टेशन से गांधी मैदान समेत अन्य मुख्य मार्गों पर सीएनजी बसें चलेंगी। इससे न केवल पटना शहर में वाहन जनित प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि बसों के संचालन व्यय में भी कमी आएगी।
परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पटना नगर बस सेवा में परिचालित होने वाली 20 डीजल चालित आयसर बसों काे सीएनजी में कन्वर्ट किया गया है। सभी बसें 32 सीटर हैं। पटना नगर बस सेवा में पहले से परिचालित सभी आयसर डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया जाएगा। वर्तमान में पटना नगर बस सेवा के अंतर्गत 115 सिटी बसें चलाई जा रहीं हैं।
अभी पांच ही सीएनजी स्टेशन
सीएनजी स्टेशन बैठाने की प्रक्रिया भी धीमी है। अभी तक पांच स्टेशन ही चालू हो सके हैं। नौबतपुर, रूकनपुरा, सगुना मोड़, टोल प्लाजा, ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक-एक सीएनजी स्टेशन है। एेसे में सीएनजी भरवाने के लिए लंबी लाइन लगती है।
सब्सिडी नहीं मिलने से ऑटाे में नहीं लगवा रहे सीएनजी किट
राजधानी में पेट्रोल और डीजल ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया धीमी है। 31 जनवरी 2021 तक पटना नगर निगम क्षेत्र और 31 मार्च 2021 तक फुलवारी, खगौल और दानापुर को पेट्रोल और डीजल ऑटो से मुक्त करना है। यानी, इसके बाद यहां डीजल और पेट्राेल वाले ऑटाे नहीं चलेंगे। लेकिन, अबतक काफी कम संख्या में ही ऑटाे सीएनजी में कन्वर्ट हाे सके हैं। इसका मुख्य कारण सब्सिडी है। फरवरी में जिन 70 लाेगाें ने अपने पेट्रोल ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट कराया था, उन्हें अबतक सब्सिडी नहीं मिली है।
इसके कारण अन्य ऑटो मालिक सीएनजी किट नहीं लगा रहे हैं। एक सीएनजी किट लगाने में 30 हजार रुपए से अधिक लगते हैं। पटना नगर निगम और तीनाें नगर परिषद काे मिलाकर 20 हजार से अधिक ऑटो हैं। इनमें करीब पांच हजार सीएनजी वाले हैं। राजधानी में 21 फीसदी वायु प्रदूषण वाहनों से होता है। ऑटो चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महासचिव नवीन मिश्रा ने कहा कि शहर में सीएनजी किट नहीं मिल रही है। जिन्हाेंने सीएनजी किट लगवा ली है, उन्हें अभी तक सब्सिडी नहीं मिली है। इसलिए ऑटो वालाें ने सीएनजी किट लगवाना बंद कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/trial-run-of-city-buses-converted-from-diesel-to-cng-was-successful-now-will-hit-the-streets-127687135.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com