तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में रविवार को हुई बैठक में पंज प्यारों ने तख्त प्रबंधक समिति के तनखैया घोषित सदस्य सरदार हरपाल सिंह जाैहल को धार्मिक सजा सुनाई। तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन ने बताया कि धार्मिक सजा के तहत सदस्य को चार तख्त श्री अकाल तख्त, केशगढ़ साहिब, दमदमा साहिब व हुजूर साहिब नांदेड़ में दो दिनों तक सेवा देनी होगी।
निर्णय के अनुसार, दो दिनों तक सुबह व शाम को एक-एक घंटे कीर्तन सुनने, फिर एक घंटे जोड़ा घर व लंगर हाॅल में सेवा के अलावा गुरु महाराज की वाणी अर्थात चौपाई साहिब का 31 पाठ करना होगा। धार्मिक सजा के अनुसार इन चारों तख्त में दो-दो घंटे की सेवा के बाद सबसे आखिर में तख्त पटना साहिब में सेवा देनी है। इसके बाद ही पंज प्यारों की बैठक में तनखैया मुक्त किया जाएगा।
बैठक में प्रधान ग्रंथी भाई रजिंदर सिंह, सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी बलदेव सिंह, ग्रंथी गुरुदयाल सिंह व दिलीप सिंह शामिल हुए। दरअसल मामला यह है, कि बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था। उसी मसले को लेकर सदस्य को तनखैया करार दिया गया था। पंज प्यारों ने यह निर्णय लिया था कि वायरल ऑडियो से तख्त साहिब की मान मर्यादा व सिंह साहिब के जत्थेदार के सम्मान को ठेस लगी है। इसी को लेकर हुकुमनामा जारी हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/panj-pyaar-recited-religious-punishment-to-a-declared-member-127693755.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com