Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कोरोना महामारी से शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियां प्रभावित

बलिराम भगत महाविद्यालय में शुक्रवार को अंग्रेजी विभाग व आईक्यूएसी के संयुक्त प्रयास से सोशल कल्चरल एंड लिटरेरी चेंजेज डयूरिंग पेन्डेमिक विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एलपी जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने मनुष्य को न केवल शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से प्रभावित किया है बल्कि इसने सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को भी खासा प्रभावित किया है।

इसके प्रभाव से भाषा जगत भी अछूता नहीं है। कार्य के मुख्य वक्ता कर्नाटक के एसजेएमवी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जीई विजय कुमार ने वैश्विक महामारी के प्रमुख सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रभावों की चर्चा की। वहीं काठमांडू विश्वविद्यालय से प्रो. डॉ. राम इकबाल सिंह ने वैश्विक परिदृश्य में कोरोना महामारी के सामाजिक प्रभाव की चर्चा की।

जबकि महिला कॉलेज की प्रो. शीला सिन्हा ने कोरोना काल में सामाजिक मानदंडों के बदलते आयामों की चर्चा की। बताया गया कि मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह वेबिनार के मुख्य संरक्षक थे। इसका संचालन डॉ. आरती कुमारी व धन्यवाद प्रो. हरिनारायण शुक्ल ने किया। वेबिनार में कॉलेज के डॉ. विंध्याचल साह, डॉ. निर्मला कुमार, डॉ. मो. तैयब, डॉ. जितेन्द्र मोहन, डॉ. मीनाक्षी दास सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने भाग लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/samastipur/news/corona-epidemic-affected-educational-and-cultural-activities-127687126.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ