
प्रखंड पीपड़ा घाट से श्रीपुर मौआन गांव होते हुए बेला गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है। बताया जाता है कि पीपाड़ा घाट चौक से बेला गांव तक जानेवाली यह सड़क मरम्मति के आभाव में सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। प्रखंड क्षेत्र में आए विनाशकारी बाढ़ में इस सड़क पर जगह - जगह पानी बहने के कारण इस सड़क की हालत बिगाड़ कर रख दी है। सड़क से गिट्टी उखड़ चुके हैं। बाढ़ ने श्रीपुर मौआन गांव के पास, भराठ गांव के पास चार किलोमीटर लंबी सड़क पर जगह छोटे बड़े गड्ढे बन चुके हैं। इससे लोगों को इस सड़क से होकर गुजरने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है।
कब कोई वाहन इसकी आशंका बनी रहती है। विनाशकारी बाढ़ ने इस सड़क की हालत श्रीपुर मौआन, भराठ गांव के पास स्थिति बिगाड़ कर रख दी है। बताया गया कि विगत बाढ़ में इस सड़क पर बेला व भराठ के बीच 1 किलोमीटर के दायरे में पानी बह रहा था। इसके कारण सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं बेला, भराठ व श्रीपुर मौआन गांव में बरसात दिन के अलावे अन्य दिनों भी स्थिति दयनीय बनी रहती है।
अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग
गांव में सड़क पर कीचड़ की स्थिति उत्पन्न रहने के कारण पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी होती है। लेकिन गांव तक पहुंचने के लिए मुख्य सड़क होने कारण ग्रामीणों को इसी सड़क से होकर चलना मजबूरी बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया 8 वर्ष पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य कराई गई थी। तब पांच गांव के लोगों को मुख्या सड़क तक पहुंचने के लिए निजात मिली थी।
सड़क से होकर पांव पैदल चलकर व वाहन से मुख्य सड़क तक पहुंचते थे लेकिन दिन प्रतिदिन सड़क की हालत बिगड़ती चली गई। इसके कारण स्थानीय लोगों को सड़क गुजरना पीड़ादायक बनी हुई है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण बिद्यासागर झा, सुमन झा, कांग्रेस नेता लड्डू सिंह, पंस किंतु सिंह, मटूस सिंह आदि ने जिला व स्थानीय प्रशासन से अविलंब इस सड़क की मरम्मति करवाने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/samastipur/news/flooding-of-the-road-leading-from-pipda-ghat-to-bela-village-spoiled-the-situation-making-people-difficult-to-walk-127687106.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com