Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली कल, राजधानी में लगे बड़े होर्डिंग-पोस्टर, एलईडी टीवी से प्रसारण की व्यवस्था

जदयू, 7 सितंबर की अपनी वर्चुअल रैली (निश्चय संवाद) को ऐतिहासिक बनाने में जुटा है। राजधानी की प्रमुख सड़कों, चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग-पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें लोगों से रैली में जुड़ने का आग्रह है। यह सब राज्यभर में हो रहा है। पार्टी मुख्यालय, जिलों को रैली से जुड़ने के लिए लिंक भेज रहा है। पार्टी की इकाइयां, प्रकोष्ठ या फिर निजी तौर पर नेता भी एलईडी स्क्रीन से लेकर कुर्सी आदि तक का इंतजाम किए हैं, जहां आम लोग बैठकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुन सकें।

इधर, शनिवार को यहां महानगर के विभिन्न विधानसभा प्रभारियों, सेक्टर अध्यक्षों एवं पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश महासचिव सह पटना महानगर प्रभारी शंभूनाथ सिन्हा ने दावा किया कि यह रैली दुनिया के राजनीतिक पटल पर नया इतिहास रचेगी। पटना में कई जगह कार्यकर्ताओं ने एलईडी टीवी से प्रसारण की व्यवस्था है। बैठक में पार्टी के दानापुर, कुम्हरार, पटना साहिब, दीघा एवं फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी क्रमशः सुरेंद्र गोप, अमित कुमार, श्रवण चंद्रवंशी, कमलेश बटकरी, वरिष्ठ नेता शशिकांत, राज किशोर सिंह, अर्जुन सिंह, कौशलेंद्र मिश्रा, मंजेश शर्मा, उनय कुमार आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chief Minister's virtual rally tomorrow, large hoarding-posters in the capital, arrangement for broadcasting with LED TV


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/chief-ministers-virtual-rally-tomorrow-large-hoarding-posters-in-the-capital-arrangement-for-broadcasting-with-led-tv-127690563.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ