शेखपुरा: उत्पाद विभाग के छापामारी में 23 लीटर शराब समेत 3 गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की एक टीम ने अलग - अलग स्थानों में छापामारी कर 3 कारोबारियों को 23 लीटर चुलाई शराब के साथ धर दबोचा। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार ने किया। जबकि छापामार दल में उत्पाद दारोगा अनिल कुमार और मीनू कुमारी भी शामिल थी। उन्होंने बताया कि शहर के गिरिहिंडा मुहल्ले से 7 लीटर शराब के साथ जितेंद्र चौधरी , दरवेशपुर मुशहरी से 8 लीटर चुलाई शराब के साथ कर्मा मांझी और घाटकुसुम्भा गांव के हरोहर नदी किनारे से 8 लीटर चुलाई शराब के साथ गुड्डू राम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। जबकि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com