बिहार सेक्टर मुख्यालय, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पटना में “फिट
इंडिया मेगा फ्रीडम रन” का आयोजन।
फिट इंडिया फ्रीडम
रन के तहत लगातार एक माह तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान दौड़ लगाकर स्वस्थ रहने
के साथ-साथ परिजनों एवं स्थानीय लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दे रहे हैं। यह उल्लेखनीय है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने
अस्तित्व में आने के बाद से वीरता के साथ-साथ खेल और फिटनेस के क्षेत्र में एक उच्च
परंपरा कायम की है। भारत के आम नागरिकों को
स्वस्थ और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समय-समय पर
कई मुहिम चलाती रही है इसी कड़ी में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए देशभर में तैनात
बल के कर्मियों ने दिनांक 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशव्यापी शुरू हुई फिटनेस पहल के तहत 1.5 करोड़ किलोमीटर तक की दौड़ लगाई है।
आज सुबह 6:30
बजे राजीव नगर पटना स्थित विहार सेक्टर मुख्यालय केंद्रीय रिजर्व
पुलिस बल के तत्वधान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्री जीवीएच गिरी प्रसाद
पुलिस महानिरीक्षक बिहार सेक्टर के द्वारा सीआरपीएफ “फिट इंडिया मेगा फ्रीडम रन” की
शुभारंभ की गई। इस मेगा रन में श्री सैयद मोहम्मद
हसनैन पुलिस उपमहानिरीक्षक (प्रशासन), श्री
ओंकार सिंह चाणक पुलिस उपमहानिरीक्षक (परिचालन), श्री मुन्ना कुमार सिंह कमांडेंट, श्री सतीश कुमार
लिंडा कमांडेंट समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी बल के कर्मीको एवं उनके परिजनों ने हिस्सा
लिया। पूरे अभियान के दौरान सीआरपीएफ परिसर
में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह बना रहा और सभी कर्मियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी
की। प्रति व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 2
से 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करके एक मिसाल कायम कर जश्न और उत्साह की तरह इसे यादगार बनाने के लिए अधिकारियों,
जवानों एवं उनके परिजनों द्वारा “फिट इंडिया फ्रीडम रन” के सेल्फी बैनर तले अपना अपना सेल्फी लिया गया।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com