
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम
संवाददाता: मनीष प्रसाद
शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भय रहित वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के समय सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भ्रामक सूचना देने वाले सोशल मीडिया की माइक्रो मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। इसकी मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में 24 घंटे की जा रही है ।इसके अलावा मीडिया सेल एमसीएमसी एवं पैड न्यूज़ के माध्यम से ही इस पर निगरानी रखी जा रही है।किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की पुष्टि होने पर उक्त सोशल मीडिया पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने की बात सामने आती है तो आई टीऔर आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है ।सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए हमारा कानून काफी कारगर है और इसे सुसंगत धाराओं के तहत शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com