
महागठबंधन के दलों में सैद्धांतिक सहमति बन गई है कि साथ-साथ लड़ना है और गठबंधन का वजूद कायम रखना है। पूरे मसले को देखें को इस हिसाब से राजद 140-145, कांग्रेस 60-65, माले 16-18, सीपीएम-सीपीआई 8-10 और वीआईपी के 8-10 उम्मीदवार अपने दल के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि वीआईपी के कुछ उम्मीदवारों को राजद एकोमोडेट कर सकता है।
दूसरी ओर झामुमो का बिहार में चुनाव चिन्ह छिन जाने से उसके एकाध उम्मीदवार को राजद अपने सिंबल पर उतारने की तैयारी में है। बहरहाल आज की तस्वीर के हिसाब से देखें को उम्मीद जतायी जा सकती है कि शनिवार या सोमवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेस करके महागठबंधन के घटक दल अपने सीटों का एलान कर सकते हैं।
इधर, अब तक एक दूसरे पर आरोप लगा रहे महागठबंधन के दल इस तर्क पर महागठबंधन को बचाने पर सहमत हुए कि उनका प्रतिद्वंद्वी (भाजपा-जदयू सरकार) एक है और उसे हटाने के लिए एक भी सीट लूज नहीं करने की रणनीति के तहत उम्मीदवार का चयन करना है।
सुबह की तनातनी दिन चढते ढीली पड़ती गई
शुक्रवार सुबह की तनातनी दिन चढते ढीली पड़ती गई। पूरे दिन कांग्रेस-राजद के सिपहसालार एक दूसरे के संपर्क में रहे। शाम होते-होते तय हुआ सीटों की संख्या सार्वजनिक कर दी जाये ताकि छहों दलों के निचले स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं तक बात पहुंच जाये कि सभी एक हैं।
राजद-कांग्रेस सूत्रों पर भरोसा करें तो राजद कांग्रेस की सीटों के डिमांड के (कम से कम 70 सीट) तक इस शर्त पर पहुंचा है कि जिस सीटों पर आपस में मतभेद हैं वहां दोनों दल अपना-अपना उम्मीदवार बताएंगे और जो मजबूत होगा उस पार्टी की वह सीट हो जायेगी।
सुर एक होने के बाद बदलते गए बयान
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है भाजपा को हराना है। सीट शेयरिंग की बातचीत अंतिम दौर में है। बिहार चाणक्य की भूमि है और यहां सभी दलों को वजूद दिखाने के लिए सीटें चाहिए। उम्मीद है कि बिहार में गठबंधन कायम रहेगा। वहीं राजद सांसद मनोज झा ने कहा मामला सुलझ गया है।
जल्द ही सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं पहले सुबह गोहिल पर हमला करने वाले राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य की 12 करोड़ की जनता के साथ हमारा महागठबंधन हैं। सब चीज ऑल इज वेल हैं।
इन 22 सीटों पर राजद- कांग्रेस में जिच कायम
बरबीघा, वैशाली, सरायरंजन, हाजीपुर, बड़हरिया, केवटी, गोविंदगंज, अस्थावां, मोकामा, चेनारी, सासाराम, नवीनगर, गोह, राजपुर, दीघा, धमदाहा, बाबूबरही, बिस्फी, छातापुर, सुरसंड, भभुआ, मटिहानी,
इन 8 सीटों पर राजद और माले में जिच अब भी कायम: पालीगंज, फुलवारीशरीफ, आरा, जहानाबाद, काराकाट, ओबरा, कुर्था, जगदीशपुर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/males-agreed-to-the-alliance-congress-is-expected-to-agree-soon-both-parties-said-all-is-well-127775624.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com