पटना में कोरोना मरीजाें की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। कभी 200 के नीचे तो कभी 200-300 के बीच। पटना में शनिवार को फिर कोरोना के 267 नए मरीज मिले। शुक्रवार को यह संख्या 180 थी। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41781 हो गई है। कोरोना के 39614 मरीज ठीक हुए हैं। पटना में अभी 2022 एक्टिव केस हैं। इनमें 97 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 1889 होम आइसोलेशन में हैं।
पीएमसीएच के अधीक्षक की हालत स्थिर : पीएमसीएच में 783 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें पीएमसीएच के चार मरीज शामिल हैं। कोविड अस्पताल में 18 मरीज भर्ती हैं। इधर, पटना एम्स में भर्ती डॉ. सीपी ठाकुर, उनकी पत्नी और बेटे दीपक ठाकुर के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ. लखींद्र प्रसाद की हालत स्थिर बनी हुई है। मुंगेर के वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ. सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा की स्थिति अब भी गंभीर है। वे वेंटिलेटर पर हैं। शनिवार को एम्स में 18 नए मरीज भर्ती हुए। इनमें 9 पटना के हैं। ठीक होने पर पटना के 8 समेत 17 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। ये बेतिया, मधुबनी, अररिया, कुरथौल व किशनगंज के रहने वाले थे।
पटना सदर के अंचलाधिकारी कोरोना संक्रमित, जिले में 16 कंटेनमेंट जोन
पटना| पटना सदर के अंचलाधिकारी करोना संक्रमित हो गए है। कोरोना संक्रमित होने के कारण शनिवार को अतिक्रमण अभियान में शामिल नहीं हो सके। इधर, जिले में कोरोना संक्रमण को एक इलाके में फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने 16 कंटेनमेंट जोन बनाया है। डीएम कुमार रवि ने कहा कि सभी कंटेनमेंट जोन छोटे-छोटे है।
आम लोगों से सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने, मास्क पहनने, सेनेटाइजर और साबून-पानी का नियमित अंतराल पर उपयोग करने की अपील की जा रही है। ताकि, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। संक्रमण फैलने की अशंका होने पर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।
इन 16 जगहों पर बना कंटेंनेमेंट जोन
कंकड़बाग थाना : कांटी फैक्ट्री स्थित मुनीनदर कुटीर, पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग।
कदमकुआं : राजेंद्र नगर रोड नंबर 1
शास्त्री नगर : पटेल नगर स्थित गुरु सहाय बाल नगर, शास्त्री नगर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी
राजीव नगर : राजीव नगर रोड नंबर 3
पाटलिपुत्र थाना : नेहरूनगर
आलमगंज : पटना देवी कॉलोनी, भद्र घाट, पश्चिम दरवाजा
खाजेकलां : खाजेकलां
सुल्तानगंज : सुल्तानगंज
मसौढ़ी : मसौढ़ी
पालीगंज : शरसी पीपरदाहा पंचायत के टोला हवासपुर
पावापुरी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थेसिया विभाग के प्रमुख भी कोरोना संक्रमित
पावापुरी मेडिकल कालेज के एनेस्थेसिया विभाग के हेड डॉ. राजेंद्र प्रसाद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया है। दूसरी ओर शनिवार को आईजीआईएमएस में 2948 सैंपल की जांच हुई। इसमें 38 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें अस्पताल के सात मरीज संक्रमित हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/five-patients-died-1889-patients-living-in-home-isolation-97-admitted-in-hospitals-127960378.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com