Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पताही काेविड केयर अस्पताल का 4 माह का बिजली बिल आया 40 लाख रुपए

पताही स्थित कोविड अस्पताल का मात्र 4 महीने में 40 लाख रुपए बिजली बिल आया है। 4 माह में इतना बिजली बिल आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। सिविल सर्जन ने बिजली भुगतान के लिए मुख्यालय से राशि आवंटन की मांग की गई है। सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह ने बताया, कोरोना मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पताही हवाई अड्डे में बना कोविड अस्पताल सुचारु तरीके से संचालित हो रहा है। 500 बेड के इस अस्पताल में करीब 100 आईसीयू हैं।

इसके अलावा अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। सिविल सर्जन ने बताया, अस्पताल के निर्माण के दौरान करीब तीन करोड़ की राशि खर्च हुई है। इसका भुगतान किया जा चुका है। जिला प्रशासन के निर्देश पर अस्पताल शुरू होने से पहले बिजली लगाने, पानी की उपलब्धता, सड़क निर्माण समेत अन्य कार्य में उक्त राशि का खर्च की गई है। सीएस ने बताया, अस्पताल के सफल संचालन में एसकेएमसीएच से 150 जीएनएम व पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई, जबकि दिल्ली समेत अन्य स्थानों से सेना के विशेषज्ञ डाॅक्टर यहां इलाज कर रहे हैं। वर्तमान में अस्पताल में करीब 35 मरीज इलाजरत हैं, जबकि करीब 400 मरीजों का इलाज अब तक हुआ है।

नारायणपुर अनंत भेजा गया कोविड कोच
साढ़े तीन महीने के बाद बिना इस्तेमाल रेलवे ने शनिवार को कोविड कोच नारायणपुर अनंत भेज दिया। 15 डिब्बों वाले इस कोच काे एहतियात के ताैर पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रखा गया था। इस कोच का मकसद कोविड संक्रमण बढ़ने पर मरीजों का इलाज करना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4-month electricity bill from Pahadhi Caveed Care Hospital received 40 lakh rupees


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/4-month-electricity-bill-from-pahadhi-caveed-care-hospital-received-40-lakh-rupees-127960743.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ