डेंगू के मामले जिले में लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को मोतीपुर में डेंगू का एक नया केस मिला। इस तरह अब तक जिले में डेंगू के कुल 57 मामले हो गए, जबकि चार अन्य जिलों के हैं।
जिनकी जांच एसकेएमसीएच में हुई थी। जिले में डेंगू का एक नया मामला मिलने के बाद मोतीपुर के उस स्थल के आसपास पांच सौ मीटर में एंटी लार्वा की फॉगिंग कराने की तैयारी की जा रही है।
एसकेएमसीएच की ओर से शनिवार को डेंगू मरीज की रिपोर्ट सदर अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराई गई। अस्पताल की ओर से डेंगू के चार मरीजाें के इलाकाें में शनिवार को एंटी लार्वा की फाॅगिंग कराई गई। इनमें मुशहरी के तीन और बोचहां प्रखंड का एक इलाका शामिल है।
कोरोना के 28 नए संक्रमित मिले
जिले में शनिवार को 5715 लाेगाें के कोरोना सैंपल की जांच की गई। इनमें 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। उधर, 39 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में शनिवार रात 8 बजे तक 199 कोरोना के एक्टिव मामले थे। जिले में कुल 5 लाख 7 हजार 336 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 10 हजार 449 हो गई है।
जिले में आज से पल्स पोलियो अभियान
29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को एनसीसी कैडेट्स ने सदर अस्पताल से रैली निकाली। रैली स्टेशन रोड, इमलीचट्टी रोड, डीएम आवास होते हुए वापस सदर अस्पताल लाैटी। इस दौरान बच्चे तख्ती हाथों में लिए हुए थे जिन पर पोलियो जागरूकता संबंधी बातें लिखी थीं। अभियान में जिले के 7,91,605 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में 2149 टीम बनाई गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/dengue-patient-found-in-motipur-now-57-in-the-district-127960764.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com