नफरतों के दौर
नफरतों के दौर को कुछ ऐसे आजमाइये,
फेकें गये पत्थरों को आइना बनाइये।
कुरान और रामायण तराजू में ना तोलिये,
घर उनके जाइये, मेरे आशियाने भी आइये।
चमन में अमन की राह चरखे से निकलेगी,
नफरतों के तूफां की आंधी को गांधी बनाइये।
रास्ते में चलने के सलीके का हो यूं असर,
बेदादगर,बेदर्द, सरदर्द को हमदर्द बनाइये।
चमन के महक के राज कांटो से पूछिये,
राहों में कांटे बिछानेवालों को यह राज समझाइये।
राजनीति में धर्म के इस्तेमाल को रोकने,
ऐसे नेताओं की घुसपैठ को वोटों से गिराइये।
इश्क में ना जान जाये ना जानेमन को जानें दें,
सुबह मतला, शाम सेर, रात गजल गुनगुनाइये।
नफरतों के दौर को कुछ ऐसे आजमाइये,
फेकें गये पत्थरों को आइना बनाइये।
राजेश लखेरा, जबलपुर।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com