Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र आगामी ०१ दिसम्बर २०२० से ७ दिसम्बर २०२० तक पटना में मनायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह|

पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र आगामी ०१ दिसम्बर २०२० से ७ दिसम्बर २०२० तक पटना में मनायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह|

पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र आगामी ०१ दिसम्बर २०२० से ७ दिसम्बर २०२० तक पटना में मनायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह इस बात की जानकारी संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता पाण्डेय ने दी उन्हों ने बतायाकि हमारी संस्था एक गैर राजनैतिक सामाजिक संस्था है| हमरी संस्था को भारत सरकार के सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह पटना में मनाने का आदेश पत्र प्राप्त हुआ है | इसी आलोक में हमारी संस्था दिनांक ०१ दिसम्बर २०२०  से ०६  दिसम्बर २०२० तक पटना के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा से जुडी जानकारियाँ लोगो को देने का कार्य करेंगी एवं कोरोना से बचाव के लिए मास्क का निःशुल्क वितरण भी करेगी| हमारी संस्था पटना के सभी चौक चौराहों पर एवं सभी थानों के पास सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियम का बैनर लगाने का कार्य करेगी जिससे लोगों में जागरूकता आएगी |हमारी संस्था  निम्नलिखित जगहों पर निम्न कार्यक्रम करने जा रही है |

क्रम

दिनांक

स्थान 

कार्यक्रम

१.

०१.१२.२०२०

सुबह १० से २ बजे तक  

पटना के डाकबंगला चौराहे पर

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राहगीरों को सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूकता प्रदान करना एवं कोरोना से बचाब हेतु  मास्क  का वितरण एवं जानकारी देना

२.

०२.१२.२०२०

सुबह १० से २ बजे तक 

पटना के तारामंडल के समीप

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राहगीरों को सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूकता प्रदान करना एवं कोरोना से बचाब हेतु  मास्क  का वितरण एवं जानकारी देना

३.

०३.१२.२०२०

सुबह १० से २ बजे तक 

हड़ताली मोड़ के समीप

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राहगीरों को सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूकता प्रदान करना एवं कोरोना से बचाब हेतु  मास्क  का वितरण एवं जानकारी देना

४.

०४.१२.२०२०

सुबह १० से २ बजे तक 

आर ब्लोक के समीप

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राहगीरों को सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूकता प्रदान करना एवं कोरोना से बचाब हेतु  मास्क  का वितरण एवं जानकारी देना

५.

०५.१२.२०२०

सुबह १० से २ बजे तक 

दिनकर गोलंबर के समीप

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राहगीरों को सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूकता प्रदान करना एवं कोरोना से बचाब हेतु  मास्क  का वितरण एवं जानकारी देना

६.

०६.१२.२०२०

सुबह १० से २ बजे तक 

मीठापुर सब्जीमंडी में

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राहगीरों को सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूकता प्रदान करना एवं कोरोना से बचाब हेतु  मास्क  का वितरण एवं जानकारी देना

७.

०७.१२.२०२०

१२ बजे से २ बजे तक  

आई एम् ए , गाँधी मैदान पटना में

परिचर्चा सह सम्मान समारोह एवं समापन कार्यक्रम  


दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ