बोधगया के कालचक्र मैदान में चैंपियन ट्राॅफी का आयोजन किया गया है। फाइनल 20 दिसंबर को खेला जाएगा। इसमें विजेता टीम को 61 हजार व उप-विजेता टीम को 25 हजार रुपए नकद पुरस्कार मिलेगा। रविवार से शुरु हुए क्रिकेट मैच का उद्घाटन विधायक कुमार सर्वजीत व महाबोधि मंदिर के पुजारी भिक्षु दीनानंद ने किया। पहले दिन का मैच बिहार के लखीसराय व झारखंड के रांची क्रिकेट टीम के बीच ड्यूक बॉल से खेला गया।
लखीसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इस मैच में निर्धारित 20 ओवर में रांची टीम के खिलाड़ियों ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी लखीसराय टीम के खिलाड़ी, रांची टीम के तेज गेंदबाजों व चुस्त फील्डरों के सामने अधिक समय तक टिक नहीं सकी। तेज गेंदबाजों द्वारा फेंके गए 13.4 ओवर में ही सभी खिलाड़ी 40 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रांची की टीम ने 136 रनों से पहले दिन के मैच को जीत लिया। रांची टीम के सुमन्त कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया। उसने 2 मेडन ओवर फेंककर 2 रन दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/ranchi-team-wins-by-136-runs-in-champions-trophy-127987910.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com