Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पुलिस ने पियक्कड़ों का पकड़ने के लिए चलाया चार घंटे तक अभियान, 31 तक होगी कार्रवाई

नए साल से पहले अगर शराब पीकर निकले और पकड़े गए ताे फिर 2021 का पहला दिन जेल में कटेगा। पटना पुलिस ने मंगलवार से पियक्कड़ाें काे गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। यह 31 दिसंबर की रात तक चलेगा। एसएसपी से लेकर सभी सिटी एसपी, एएसपी, एसडीपीओ, डीएसपी व जिले के सभी थानेदाराें सड़क पर उतर गए। पांच बजे शाम से रात 9 बजे तक यह अभियान चला। राजधानी के जितने में भी चाैक-चाैराहे और भीड़-भाड़ वाले इलाके हैं, वहां की पुलिस उन स्थानाें तक पहुंची।

इस दाैरान किसी काे बुलाकर रैंडमली ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गया कि उसने शराब पी है या नहीं। सचिवालय डीएसपी आरके प्रभाकरअपनेमातहत थानेदाराें के साथ निकल गए। उनकी टीम बाेरिंग राेड, एसकेपुरी, राजीवनगर, पाटलिपुत्र, बुद्धा काॅलाेनी के सभी चाैक-चाैराहाें पर गई और लाेगाें काे चेक किया।

यही नहीं इन थान इलाके में स्थित बड़े बाजार, मार्केट कॉॅम्प्लेक्स से लेकर माॅल तक भी पुलिस गई। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान मंगलवार से शुरू किया गया है। 31 दिसंबर की रात तक यह चलेगा। पुलिस का हाेटल तलाशी अभियान पहले जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजधानी में ब्रेथ एनालाइजर से लोगों की जांच करती पुलिस।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/police-runs-a-four-hour-campaign-to-catch-the-drunkards-action-will-be-taken-till-31st-128067069.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ