Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

फिर पांव पसारने लगा कोरोना संक्रमण, 5788 संदिग्धों की जांच में 18 संक्रमित

कोरोना ने पिछले दो दिनों में अपनी रफ्तार फिर बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण में आ रही तेजी एकबारगी चिंता का सबब साबित हो सकती है। शुक्रवार को तीन मामले में सामने आए थे। इसके बाद शनिवार को मामले में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई और 15 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं रविवार को इसमें और बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस दिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 18 तक पहुंच गई है। कई दिनों के बाद गया जिले में कोरोना संक्रमण के केस में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 5788 लोगों की टेस्टिंग की गई। इसमें 4755 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच हुई, जिसमें 14 पॉजिटिव मरीज मिले। इसी प्रकार ट्रूनैट से 125 लोगों की जांच में शून्य मरीज आए। वहीं आरटीपीसीआर से 908 लोगों की जांच की गई, जिसमें चार मरीज मिले।

शादी समारोह बन रहे हैं कोरोना संक्रमण में वृद्धि का कारण

कुल 18 नए मरीज मिले हैं और इसके साथ ही गया जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 6939 तक पहुंच गई है। कोरोना से 61 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को इमामगंज के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी। बता दें कि गया जिले में टेस्टिंग अब सात लाख तैंतीस हजार की हो चुकी है। वैज्ञानिकों का अलर्ट था, कि ठंड के मौसम में बिहार में केस बढ़ेगें।

यह अब सही साबित होने लगा है। ठंड के मौसम में ही गया जिले में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी होने लगी है। वैसे इसका मूल कारण शादी समारोह में जुटती भीड़ और सरकार के गाइड लाइन के पालन में बरती जा रही घोर लापरवाही ही है। शादी समारोह में अधिकांश तौर पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया जा रहा। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ा हुआ है।

आज से मेडिकल में इमरजेंसी सेवा दो भागों में बहाल होगी

सोमवार से मेडिकल में इमरजेंसी सेवा को दो भागों में बांटा गया है। इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डा. हरिश्चंद्र हरि ने बताया कि मेडिकल में परेशानियों को देखते हुए इमरजेंसी सेवा को दो भागों में बांटा गया है। इसके लिए बैठक की गई थी और उसके बाद इस पर निर्णय लिया गया। अधीक्षक ने बताया कि सोमवार से इसे लागू किया जाएगा। इससे मरीजों को काफी सहुलियत होगी।

गुरुआ में 205 लोगों की हुई कोरोना की जांच

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को अलग-अलग गांव में मेडिकल टीम पहुंच कर 205 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की। इसमें सभी लोगों कr जांच रिपोर्ट निगेटिव आयr है। यह जानकारी हेल्थ मैनेजर अभय कुमार सिंहा ने दिया। इधर चिकित्सकों ने बताया कि अभी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona infection spread again, 18 out of 5788 suspects infected


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/corona-infection-spread-again-18-out-of-5788-suspects-infected-127987906.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ