
रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ने जा रही हैं। 15 दिसंबर के बाद यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए लिफ्ट मिलेगी। दक्षिणी गेट से भी वे आ सकेंगे। आऊटर रैंप भी बड़ी राहत देगा। मुख्यालय के आदेश के बाद रेल इंजीनियर इसे पूरा करने में जुटे हैं। आईडब्लू ओपी भगत ने बताया, 15 दिसंबर से पहले सभी काम पूरे होंगे।
बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों को मिलेगी राहत
लिफ्ट : प्लेटफॉर्म 4 और 6 पर लिफ्ट लगाए गए हैं। प्लेटफॉर्म 6 का ट्रायल हो गया है। प्लेटफॉर्म 4 पर लिफ्ट लगाने का काम 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। दो दिन में बाकी काम भी पूरा होगा।
क्या होगा फायदा: सामान लेकर सीढ़ियों से जाने की जरूरत नहीं होगी। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों को ज्यादा राहत होगी। एक बार 15 यात्री लिफ्ट में सवार हो सकेंगे।
इनके शुरू होते ही बढ़ेंगी सुविधाएं
आउटर रैंप : प्लेटफॉर्म-1 को छोड़कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सीढ़ियों पर चढ़ने और एंट्रेंस गेट होकर प्लेटफॉर्म तक आने की अनिवार्यता से मुक्ति मिलेगी। सीधे बाहर से ही रैंप सीढ़ियों से होकर आ-जा सकेंगे। जीआरपी ऑफिस के आगे का रैंप बन गया है। एटीएम के सामने टाइल्स लगाई जा रही है। 2-3 दिन में यह रैंप भी उपयोग के लिए तैयार होगा।
क्या होगा फायदा : यात्री बाहर से ही सीधे प्लेटफॉर्म पर आ सकेंगे। कुली न मिलने पर भी भारी सामान लेकर वे दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे।
दक्षिणी गेट : दक्षिण की कॉलोनियों को तोड़कर साउथ एंट्रेंस गेट बनाया गया है। टिकट काउंटर बनाने का काम अंतिम चरण में है। बिजली वायरिंग का काम बाकी है। इसमें एक सप्ताह और लगेगा।
इससे क्या फायदा : दक्षिणी प्रवेश द्वार चालू होने से करीब दो लाख यात्रियों को फायदा होगा। अभी उन्हें उल्टा पुल होकर मेन एंट्रेंस गेट से आना पड़ रहा है। जाम में फंसने से कई यात्रियों की ट्रेनें छूट चुकी हैं। इस गेट के बनने से उक्त परेशानी कम होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/entry-will-be-done-on-the-platform-without-climbing-the-ladder-stations-will-also-be-able-to-come-from-the-southern-gate-127987784.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com