भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने हिंदू देवी-देवताओं के अश्लील चित्र व वीडियो डाले जाने के खिलाफ यूट्यूब के खिलाफ शिकायत दर्ज की |
हमारे संवाददाता श्रीनिवास सिंह की रिपोर्ट
भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने हमारे संवाददाता को जारी प्रेस नोट में बतायाकि हिंदू देवी-देवताओं के अश्लील चित्र व वीडियो डाले जाने के खिलाफ हम लोगों ने झारखंड के जिला पूर्वी सिंहभूम , जमशेदपुर के साइबर क्राइम थाना में एक शिकायत दिनांक 27 - 11 - 2020 को दर्ज करवाई थी साथ ही भारतीय जन महासभा के अनेक लोगों ने यूट्यूब को इसकी रिपोर्ट की और विरोध भी दर्ज करवाया था ।
प्रधानमंत्री कार्यालय को भी हमने ट्विटर के माध्यम से विरोध दर्ज करवाया था और अपने कुछ समर्थकों ने अश्लील वीडियो के खिलाफ कुछ बोल कर अपना वीडियो विरोध स्वरूप यूट्यूब में डाले थे ।
यह जानकारी देते हुए भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि साइबर क्राइम थाना में लिखित शिकायत देने पर 48 घंटे के भीतर दिनांक 29 - 11 - 2020 को सभी वीडियो डिलीट कर दिए गए और उस चैनल को भी यूट्यूब के द्वारा बंद कर दिया गया ।
इस सफलता के लिए श्री पोद्दार ने साइबर क्राइम थाना के पदाधिकारियों , अपने सभी सहयोगियों सहित मीडिया के पटना व बीड , महाराष्ट्र के और स्थानीय अखबारों के प्रति बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है ।
श्री पोद्दार ने यह भी जानकारी दी कि भारतीय जन महासभा के संरक्षक श्री हरि बल्लभ सिंह आरसी जी ने 1 दिसंबर 2020 को भारत के माननीय गृहमंत्री एवं माननीय कानून मंत्री को भी पत्र देकर आग्रह किया है कि यूट्यूब में हिंदू देवी देवताओं पर अश्लील वीडियो डालने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए ।
श्री पोद्दार ने कहा है कि इस मामले की जड़ तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है और इस प्रकार हिंदू देवी-देवताओं पर अश्लील वीडियो डालने वाले मुख्य अभियुक्त को खोजा जा रहा है , उसके पकड़ में आते ही दंडात्मक कार्रवाई अवश्य की जाएगी ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com