
महागठबंधन से जुड़े दलों भाकपा- माले, भाकपा, माकपा, राजद नेताओं की संयुक्त बैठक माले के जिला कार्यालय रमा भवन रमना रोड गया में हुई। बैठक में प्रस्ताव लिया कि किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद को महागठबंधन में शामिल सभी दल पूरे दमखम के साथ सड़क पर उतरकर बंद को सफल बनाएगें। सोमवार को बंदी की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा। वहीं 8 दिसंबर की अहले सुबह को ही पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगें। ग्रामीण-शहरी इलाके में बंदी कराई जाएगी।
महागठबंधन नेताओं ने जिला मुख्यालय स्थित सभी व्यवसायिक संघों, चैम्बर ऑफ कामर्स,वाहन मालिक-चालक संघ, टेम्पु चालक संघ व यूनियनों के पदाधिकारियों से अपील किया और भारत बंद को सफल करने का आह्वान किया। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि मोदी-शाह सरकार देश को कारपोरेट घरानों के हाथों बेचने पर आमादा है, लेकिन देश का मजदूर-किसान सरकार की मंशा को नाकाम करेगी।
सरकार के किसी भी गलत मंसूबे को महागठबंधन पूरा नहीं होने देगा। बैठक में राजद के महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, जिलाध्यक्ष मो. नेजाम, भाकपा के वरिष्ठ नेता मसूद मंजर, मो. याहिया, माकपा के पीएन सिंह, मो. शमीम, भाकपा-माले नेत्री रीता बरनवाल, अशोक कुमार, मो. नेहालउद्दीन, डा. वर्मन शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले के जिला सचिव निरंजन कुमार ने किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/mahagathbandhan-meeting-on-proposed-bharat-bandh-of-farmer-organizations-127987916.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com