Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नक्सलियों की टोह में छापेमारी, पिता न मिला तो बेटे को ले गई एसटीएफ टीम

गुरूआ थाना क्षेत्र के बेलौटी पंचायत के धमौल गांव में बीती रात्रि को एसटीएफ की टीम ने नक्सलियों की टोह में सघन छापेमारी अभियान चलाया। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम ने धमौल गांव में घेराबंदी कर डा. कृष्णा यादव के घर में छापेमारी की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिलने पर उसके छोटे बेटे विपुल कुमार यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा है। एसटीएफ के टीम ने परिवार वालों को कहा कि जब डॉ कृष्णा यादव हाजिर हो जाएगा तो युवक को छोड़ देंगे।

परैया की घटना को लेकर हो रही है छापेमारी: थानाध्यक्ष

इस संबंध में गुरूआ थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि परैया थाना क्षेत्र में हुए नक्सली गतिविधि को लेकर कार्रवाई चल रही है। उसी मामले से संबंधित सुराग मिलने के बाद धमौल गांव में छापेमारी की गई।

चार दिन पहले लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने की थी मारपीट

चार दिन पहले परैया थाना क्षेत्र के बगाही पंचायत के इटवां गांव के निकट टावर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को लेवी की राशि की मांग को लेकर हथियार से लैस रहे नक्सलियों के द्वारा मारपीट किया गया था। उस घटना को लेकर भी परैया थाने की पुलिस एसटीएफ के सहयोग से लगातार इलाके में छापेमारी कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raids in Naxalite reconnaissance, STF team took son if father is not found


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/raids-in-naxalite-reconnaissance-stf-team-took-son-if-father-is-not-found-127987868.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ