नये साल की पूर्व संघ्या पर महिलाओं ने रचा धमाल
नववर्ष की पूर्व संघ्या व 2020 की विदाई पर समाजसेवी से जुड़ी महिलाओं ने अलग ढंग से सेलीब्रेट किया। इस महिलाओं ने संगीत की धुन पर थिरकते हुए नये साल 2021 का स्वागत किया और 2020 को विदाई दी। इस मौके पर गायक पंकज ठाकुर इन कामकाजी महिलाओं को अपने लय पर झूमने को मजबूत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में बीआईए के कोषाध्यक्ष सुजय सौरभ ने गायक पंकज ठाकुर को अंगवस्त्र व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की संयोजिका सामाजिक कार्यकर्ता शलिनी सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2020 कोरोना संक्रमण की वजह से बहुत ही दुखदायी रहा और इससे कई लोगों को कष्ट हुआ। उनका मानना है कि कोरोना से बचाव के लिए टीका आ चुका है इसलिए वर्ष 2021 लोगों के लिए निश्चय ही मंगलमय होगा और अच्छा अनुभव देगा। इस मौके पर दंत चिकित्सक डॉ. रुबी, शिक्षाविद डॉ. मनीषा कृष्णा, पुलिस कर्मी मनीषा जाससवाल, सामाजिक कार्यकर्ता स्वीटी ,सुलक्ष्मी रंजना, राकेश कुमार, शिवम सिंहव अमिताभ सहित कई लोगों ने संगीत की धुन पर नृत्य किया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com