Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

टेलर मास्टर ने दो बच्चियों को बनाया बंधक, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस, एक की हालत नाजुक |

टेलर मास्टर ने दो बच्चियों को बनाया बंधक, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस, एक की हालत नाजुक |

हमारे संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट 
पटना के कंकड़बाग थाना के चांदमारी राेड नंबर 8 में टेलर की दुकान चलाने वाले जाफर ने कंकड़बाग की दाे नाबालिग लड़कियाें काे दुकान में ही बंधक बना लिया था. दाेनाें का हाथ-पैर बांध दिया और विराेध करने पर एक के साथ पिटाई भी की. यही नहीं दाेनाें काे बार-बार ठंडे पानी से नहला भी रहा था. हालाँकि पीड़िता ने बताया कि उनके साथ कोई छेड़खानी या गलत काम नहीं हुआ है .
कंकड़बाग की रहने वाली दाेनाें सहेली दाे दिनाें से घर से लापता थीं. उनके परिजन दाेनाें काे तलाश रहे थे. इसी बीच मंगलवार की रात किसी ने उन्हें बताया कि चांदमारी राेड नंबर आठ के पास दाेनाें काे साेमवार काे देखा गया है, उसके बाद परिजन व स्थानीय लाेगाें ने जब जाफर की दुकान का शटर खाेला ताे दाेनाें वहीं मिलीं. दाेनाें के हाथ-पांव बंधे थे, जाफर भी वहीं था. लाेगाें ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. ठंड की वजह से एक पीड़िता की हालत खराब है और उसे बार-बार उल्टी हाे रही है.


हालांकि स्थानीय लाेगाें ने आग जलाकर उसे ठीक करने की काेशिश की. बाद में माैके पर पहुंची पुलिस उसे पीएमसीएच ले गई. पुलिस जाफर से पूछताछ करने में जुटी है. जाफर चांदमारी राेड का रहने वाला है. नाबालिग लड़की ने बताया कि दाेनाें सामान खरीदने के लिए चांदमारी राेड आई थीं, इसी बीच टेलर ने आवाज देकर बुलाया और कहा कि जरूरी काम है. दाेनाें उसके पास गईं तो उसके बाद उसने शटर बंद कर दिया. बीच-बीच में टेलर बाहर निकलता पर शटर काे बाहर से बंद कर देता था. हम दाेनाें का हाथ-पांव बंधा था.
कंकड़बाग थाना के प्रभारी थानेदार सुमन कुमार ने कहा कि दाेनाें में से किसी के साथ रेप नहीं हुआ है. दाेनाें काे हाथ-पांव बांधकर बंधक बनाए हुए था और ठंडे पानी से नहलाने से एक की तबीयत खराब है, उसे पीएमसीएच भेजा गया है. पुलिस जाफर से पूछताछ करने में जुटी है.

 रिपोर्ट मुकेश कुमार पटनादिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ