जिनसे रिश्ता निभाने जमाने लगे
जिनसे रिश्ता निभाने जमाने लगे,
आज वो क्यों हमसे कतराने लगे।
उजालों में मिलना जिनसे लाजमीं नहीं,
वो उन्हें रोज अंधेरे में क्यों बुलाने लगे।
जमाने का दस्तूर अब बदलता निकला,
वो मेरे गांव में भी जहर मिलाने लगे।
मुफलिसी की झोपड़ी से धुंआ निकला,
खोपड़ी की बुनियाद में इमारत बनाने लगे।
मेहनत की हमने तो क्या गुनाह किया,
मेरे पसीने की भी कीमत लगाने लगे।
रात में मेरी मौत का सौदा करने वाले,
दिन में आ जख्म में मरहम लगाने लगे।
मेरा पसीने से धूप में रंग काला हुआ।
बेबसी को रौंद, वो मुंह काला कराने लगे।
खुदा के पास मेरी मौत का पैगाम क्यों नहीं जाता,
वो मेरी जवानी की उमर, कबर में लटकाने लगे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com