Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना के 15 समेत राज्य के 300 केंद्रों पर लगेंगे टीक, 4.62 लाख हेल्थ वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन

बिहार समेत देशभर में 16 जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया। कहा-पहले चरण में 1 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को मुफ्त वैक्सीन लगेगी। फिर 50 से अधिक उम्र के 26 करोड़ और 50 साल से कम उम्र के एक करोड़ ऐसे लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है, उन्हें टीका लगेगा।

पटना समेत राज्य के 300 केंद्रों पर टीका लगेगा। अबतक 4.62 लाख हेल्थ वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अगले 1-2 दिन में वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बॉयोटेक व सीरम इंस्टीट्यूट से करार हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 12 तक राज्यों के कोल्ड चेन सेंटर तक वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी।

पटना में पारस, रूबन और बिग अपोलो के साथ सभी सरकारी अस्पतालों में लगेंगे टीके

बिहार में पहले चरण के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। अबतक राज्य के 4.62 लाख स्वास्थ्यकर्मियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सभी जिलों को सिरिंज की आपूर्ति की जा चुकी है। वैक्सीन को इंसुलेटेड वैन के जरिए राज्य के 10 क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर तक पहुंचाया जाएगा। सभी जिलों में कोल्ड चेन प्वाइंट को मजबूत बनाया गया है।

टीकाकरण के दौरान कोई समस्या न हाे, इसके लिए सभी डीएम काे टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करने को कहा गया है। पटना में आईजीआईएमएस को नोडल सेंटर बनाया गया है। पटना में पहले चरण के टीकाकरण के लिए 15 सेंटर बनाए गए हैं। अभी छह सेंटरों की घोषणा की गई है। इनमें 3 निजी अस्पताल हैं। आगे जिन केंद्रों की घोषणा की जाएगी उनमें सारे सरकारी होंगे। चुने गए केंद्रों में पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, पारस, रुबन, बिग अपाेलाे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teak will be installed at 300 centers in the state, including 15 in Patna, registration of 4.62 lakh health workers


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/teak-will-be-installed-at-300-centers-in-the-state-including-15-in-patna-registration-of-462-lakh-health-workers-128106785.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ