महामहिम राज्यपाल को सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने ‘बिहार डायरी-2021’ एवं ‘बिहार कैलेण्डर-2021’ सादर समर्पित किया
पटना, 01 जनवरी 2021 को महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान को सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार द्वारा प्रकाशित ‘बिहार डायरी-2021’ एवं ‘बिहार कैलेण्डर-2021’ सादर समर्पित किया।
उक्त मौके पर राज्यपाल को सूचना सचिव ने बताया कि राज्य की गौरवपूर्ण और वैभवशाली ऐतिहासिक विरासत से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से इस वर्ष के कैलेण्डर में बिहार के उन पुरातात्विक स्थलों को दर्शाया गया है, जो नव अन्वेषित हैं तथा जिनके विषय में लोगों को सामान्यतया कम जानकारी है। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहरों को भी इसमें शामिल किया गया है ताकि इनके बारे में लोगों की रूचि बढ़े तथा वे अत्यन्त समृद्ध बिहार की विरासतों से भी अवगत हो सकें। उन्होंने बताया कि ‘बिहार कैलेण्डर-2021’ में इस बार तेल्हाड़ा विश्वविद्यालय (नालंदा), साइक्लोपियन वाॅल (राजगीर), रोहतासगढ़ (रोहतास), शेरगढ़ (रोहतास), बलिराजगढ़ (मधुबनी), चिराँद (सारण), चेचर (वैशाली), लाल पहाड़ी (लखीसराय), चैसा (बक्सर), विशालगढ़ (वैशाली), भदरिया (बाँका) एवं गुवारीडीह (भागलपुर) से जुड़ी पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक विरासतों को प्रकाशित किया गया है। सचिव ने बताया कि ‘बिहार डायरी-2021’ में घोड़ा कटोरा (राजगीर) में भगवान बुद्ध की प्रतिमा, ग्लास स्काई वाक (राजगीर), वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आदि की तस्वीरों के अतिरिक्त विभिन्न सरकारी योजनाआंे विषयक सूचनाएँ भी शामिल की गई हैं।
राज्यपाल को सचिव, सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘बिहार डायरी’ एवं ‘बिहार कैलेण्डर’ सादर भेंट करते समय सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक श्री प्रदीप कुमार झा भी उपस्थित थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com