जिले के परिहार प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कन्हवां के प्रधानाध्यापक मो. सलीम अनवर पर निलंबन की तलवार लटकने लगी है। कारण प्रधानाध्यापक ने स्कूल के लिए बगैर डेस्क बेंच व स्मार्ट क्लास के उपस्कर खरीदे ही स्कूल के खाते से 2 लाख 90 हजार की राशि निकाल ली है। इसका खुलासा तब हुआ जब डीपीओ अमरेंद्र पाठक औचक निरीक्षण को स्कूल पहुंचे थे। इस मामले में डीपीओ ने दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण का जबाव भी मांगा था। लेकिन, डीपीओ के आदेश की अवहेलना करते हुए प्रधानाध्यापक ने समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण का जबाव भी दिया है। अब इस मामले को लेकर डीपीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निलंबन की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश जारी किया है।
ये है मामला : 2021 से वर्ग 9 वीं की कक्षा संचालन का निर्देश जारी किया गया है। 9 वीं कक्षा के बच्चों को बैठने के लिए स्कूल-डेस्क खरीदने के लिए दो लाख रुपये आवंटित किए। स्मार्ट क्लास संचालन के लिए उपस्कर मद के लिए 90 हजार कर राशि आवंटित की गई। डीपीओ द्वारा इस मद में हुई खरीददारी के आलोक में उपयोगिता प्रमाण पत्र की मांग की गई। डीपीओ ने निरीक्षण किया तो पाया कि स्कूल में न तो स्मार्ट क्लास के लिए उपस्कर की क्रय की गई है और न ही डेस्क बेंच की खरीददारी की गई है।
डीपीओ बोले-निलंबन की कार्रवाई की जाएगी
इस संबंध में डीपीओ ने कहा कि प्रधानाध्यापक से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। लेकिन, प्रधानाध्यापक ने आदेश की अवहेलना करते हुए समय सीमा बीत जाने के बाद भी कोई जबाव नहीं दिया है। जो स्वेच्छाचारिता व वरीय पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन है। रुपये की निकासी कर सामान की खरीददारी नहीं करना गबन का मामला है। ऐसे में उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं इस स्कूल में वर्ष 2017 से छात्रवृति, पोशाक आदि योजना से बच्चों को लाभान्वित नहीं कराया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/sitamarhi/news/bought-rs-290-lakh-from-hm-school-of-kanhwan-without-purchasing-the-same-128077970.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com