Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शेर की सवारी

शेर की सवारी

-- वेद प्रकाश तिवारी    
भूखे शेर पर सवार होकर
निकल पड़ा हूँ लंबी यात्रा पर
नहीं है मेरे पास सिवाय इसके
यात्रा का कोई दूसरा साधन
वह करता है मुझे 
बार- बार जख्मी
क्योंकि,शेर को लगाम
नहीं दी जा सकती
मैं कुछ सुखी हड्डियाँ
फेंक देता हूँ उसके सामने
और बचा लेता हूँ अपने को
उसका निवाला बनने से
इसी तरह करता हूँ मैं
अपनी रोज की यात्रा पूरी
ये हड्डियाँ उन लोगों की हैं
जिन्होंने की थी विवशतावश
इसी भूखे शेर की सवारी ।
 
-- वेद प्रकाश तिवारी
देवरिया (उ०प्र०)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ