पश्चिम बंगाल के दालखाेला से पटना के लिए शराब लेकर निकला ट्रक बेनीबाद इलाके में पकड़ा गया। ट्रक पर प्लास्टिक के बाेरे में धान का भूसा भरकर उसके नीचे शराब छिपाकर रखा गया था। बेनीबाद में सड़क किनारे खड़े ट्रक की सूचना किसी ने उत्पाद विभाग काे दी। जिसके बाद उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल ने ट्रक काे चालक समेत पकड़ा।
ट्रक पर से 600 कार्टन शराब मिली है। बिहार में ऊंची कीमत पर बिकने के कारण इसका अनुमानित मूल्य 1.5 कराेड़ रुपए आंका जा रहा है। उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक विजय कुमार सारण जिले के मरहाैड़ा का निवासी है। ट्रक से बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश में बनी है।
पूछताछ में उसने बताया है कि दालखाेला के शराब तस्कर माे. जमील ने उसे पटना के कंकड़बाग में शराब डिलीवर देने के लिए भेजा था। सुरक्षित शराब पहुंचाने पर चालक काे भाड़ा के अतिरिक्त 1.50 लाख रुपए मिलता। माे. जमील ने चालक से कहा था कि बिहार में पहुंचने के बाद उसे काॅल करके एक नंबर दिया जाएगा।
काॅल रिसीव करने वाला उसे ठिकाने तक ले जाता। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि चालक से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। साथ ही मोबाइल काॅल के आधार पर पटना के शराब तस्करों काे चिह्नित करने की कवायद जारी है। छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक के अलावा दारोगा कुमार रवि शंकर, बमबम कुमार, शिवेंद्र कुमार और कुमारी अंजली शामिल थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/truck-carrying-liquor-from-dalkhela-to-patna-raided-in-beniabad-128108043.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com