Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नीतीश कुमार ने कहा- इस बार सबके कहने पर और दबाव देने पर स्वीकार किया मुख्यमंत्री का पद

जदयू राज्य परिषद की बैठक के पहले दिन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम गांधी, जेपी, लोहिया, आंबेडकर और कर्पूरी को मानने वाले समाजवादी सोच के लोग हैं। हमारी राजनीति सेवा के लिए है, स्वार्थ के लिए नहीं। इस बार तो मैंने सबके कहने पर और दबाव देने पर मुख्यमंत्री का पद स्वीकार किया। जनता की सेवा ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।

हमें जिन्होंने वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया, सबके लिए एक समान काम करना है। सीएम ने आगे कहा-आजकल लोग सोशल मीडिया का उपयोग दुष्प्रचार के लिए करते हैं। तरह-तरह का भ्रम फैलाते हैं। उनसे बचना चाहिए। उन्होंने इसका उपयोग लोगों के बीच अपनी पॉजिटिव बातों को रखने में करने की नसीहत दी। कहा- लोगों को, खासकर नई पीढ़ी को सजग करके सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करिए।
धोखा खा सकते, दे नहीं सकते: प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हमलोग धोखा खा सकते हैं, दे नहीं सकते। हममें फिर से उसी तरह खड़ा होने की ताकत है। अगर कहीं कोई कमी है तो उसे दूर करने में हमें पूरे संकल्प के साथ जुटना है। हमारे पास कार्यक्रमों की फेहरिस्त है, नीति है, नीयत है, नीतीश जैसा चेहरा है।

बैठक में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा, विद्यासागर निषाद, प्रो. रामवचन राय, अश्वमेघ देवी, डॉ. रंजू गीता, लक्ष्मेश्वर राय, शैलेश कुमार, संतोष निराला, जयकुमार सिंह, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ललन कुमार सर्राफ, डॉ. नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, परमहंस कुमार, चंदन कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, डॉ. अमरदीप, सुनील कुमार, डॉ. विपिन कुमार यादव आदि शामिल हुए। संचालन संजय सिंह उर्फ गांधीजी ने किया।
कुछ लोग हमारे वोटरों को गुमराह करने में सफल रहे
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जैसा काम हमारी सरकार ने किया वैसा देश में कहीं नहीं हुआ। लेकिन, कोरोना के कारण लोगों के बीच पहले की तरह पहुंचना संभव नहीं हो पाया। इस कारण कुछ लोग हमारे मतदाताओं को गुमराह करने में सफल रहे। हमारे नेता दिन-रात काम में लगे रहते हैं, वैसे ही हमें प्रो-एक्टिव होकर काम करना है। हमें ये हरगिज नहीं सोचना है कि हम सत्ताधारी हैं, इसलिए हमारा क्लास अलग है। कोई अहंकार हमें नहीं पालना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/nitish-kumar-said-this-time-accepted-the-post-of-chief-minister-on-the-pressure-of-everyone-and-giving-pressure-128107101.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ