नरहट प्रखंड की पुंथर पंचायत के दरगाही बीघा गांव में रविवार को समाजसेवी स्व रामधनी प्रसाद शर्मा की 9वीं पुण्यतिथि पर कम्बल वितरण किया गया। उनके पौत्र अशोक शर्मा के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नरहट थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया। इस दौरान पंचायत क्षेत्र के एक हजार गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।
स्व शर्मा के पौत्र अशोक शर्मा ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से अपने दादाजी की पुण्यतिथि पर गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी अपने पैतृक आवास दरगाही बीघा गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन में किया गया। उन्होंने बताया कि कई दिनों से पूरे पंचायत क्षेत्र में घूम घूमकर गरीब, बेसहारा व दिव्यांग लोगों की सूची तैयार की गई, जिसके बीच रविवार को कंबल व भोजन का पैकेट का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि गरीबों की सेवा करने से मुझे एक अलग प्रकार की ऊर्जा मिलती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यहां बता दें कि कार्यक्रम में पहुंचे लोग कंबल पाकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे। मौके पर हरिहर प्रसाद शर्मा, सुनील शर्मा, जितेंद्र शर्मा, डॉ संजय कुमार शर्मा गौरव कुमार, नीरज कुमार, पपलेश राजवंशी, राहुल राजवंशी तथा विजय शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nrhat/news/distribution-of-blankets-on-the-death-anniversary-of-social-worker-128111448.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com