पटना कॉलेज के बीएमसी छात्रों ने बनायी 40 मिनट की फिल्म, पहला प्रदर्शन विभाग में
पटना : पटना कॉलेज के स्नातक जनसंचार विभाग (बीएमसी) के छात्रों ने अपनी लगन से 40 मिनट लंबी फिल्म 'दी फ्लॉड हीरो' बना दी। गुरुवार को इसका पहला प्रदर्शन पटना कॉलेज के जनसंचार विभाग में किया गया। बीएमसी के तृतीय वर्ष के छात्र इशांत भारती ने कहानी व पटकथा लिखी तथा इसका निर्देशन किया है। वहीं इसके निर्माता बीएमसी के शिक्षक प्रशांत रंजन हैं। फिल्म प्रदर्शन के बाद परिचर्चा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
'दी फ्लॉड हीरो' के निर्देशक इशांत भारती ने बताया कि करीब पौन घंटे लंबी यह फिल्म पूर्णत: मूक (साइलेंट) है। इस फिल्म में एक संघर्षरत उपन्यासकार की कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि समय व परिस्थिति के अनुसार मुनष्य के मनोभावों, स्वभाव में परिवर्तन आता है। फिल्म की पूरी शूटिंग पटना व इसके आसपास के क्षेत्रों में की गई है। एक—दो कलाकारों को छोड़कर फिल्म में सभी कलाकर बीएमसी के तृतीय वर्ष के छात्र—छात्रा ही हैं। मुख्य कलाकार वेद प्रकाश, सहायक कलाकार में सचिन मिश्र, मो. शाहिद, आदित्य कुमार जीवन, सौरभ झा, सुप्रिया राज, प्रीती यादव शामिल हैं।
फिल्म प्रदर्शन के बाद जनसंचार विभाग की समन्वयक डॉ. कुमारी विभा ने कहा कि सीमित संसाधन में छात्रों ने फिल्म बनायी है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। विभाग का प्रयास है कि फिल्म, टीवी, रेडिया, मीडिया के क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ें, इसमें विभाग व कॉलेज सहयोग के लिए तैयार है।
गुरुवार को हुए 'दी फ्लॉड हीरो' के पहले प्रदर्शन में में पटना कॉलेज, दरभंगा हाउस के विभिन्न सत्रों के विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रदर्शन के दौरान पटना कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष व जनसंचार विभाग की समन्वयक डॉ. कुमारी विभा, पटना विश्वविद्यालय में जनसंचार के शिक्षक डॉ. गौतम कुमार, मुदसिर सिद्दीकी, रवि राजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com