नभ्य का जन्मदिन आज बहुत ही धूमधाम के साथ अस्सी स्थित श्री मारवाड़ी सेवा संघ में मनाया गया ।
भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार के दुलारे छोटे पोते नभ्य पोदार उपाख्य लिटिल का 19 मार्च को जन्मदिन है । इस जन्मदिन को खास बनाने के लिए श्री पोद्दार एवं उनका पोता लिटिल वाराणसी पहुंच चुके हैं ।
नभ्य का जन्मदिन आज बहुत ही धूमधाम के साथ अस्सी स्थित श्री मारवाड़ी सेवा संघ में मनाया गया । इस अवसर पर अपने जन्म दिवस के दिन नभ्य ने सुबह उठ कर भगवान लक्ष्मी नारायण , हनुमान जी एवं महादेव के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर उपस्थित सभी संत महात्माओं के बीच प्रसाद प्रदान किया गया
बाद में अपने कक्ष में केक काटकर सेवा संघ के सभी कर्मचारियों के बीच वितरित किया गया
इसी भवन के ठीक सामने एक मकान है और उसके ठीक पीछे भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका रानी लक्ष्मी बाई की जन्म स्थली है
श्री पोद्दार एवं उनके पोते ने जन्म दिवस की पिछली संध्या को महारानी लक्ष्मी बाई की जन्मस्थली की भूमि की मिट्टी को अपने माथे पर लगाया
ऐसा प्रतीत होता है कि यह बालक बड़ा होकर एक बहुत बड़ा देशभक्त बनेगा
इस बालक को अनेक लोगों ने आज जन्मदिन की बधाई व शुभ आशीर्वाद प्रदान किया है जिसमें मुख्य रुप से नागपुर से अनुसुया अग्रवाल , सिंगापुर से बिदेह नंदिनी चौधरी , करौली राजस्थान से अशोक गोयनका , सेंधवा म प्र से सुमित अग्रवाल , कोलकाता से शालिनी सोंथालिया , प्रयागराज से आशुतोष गोयल , विदुरकुटी से आशु अग्रवाल , भागलपुर से लक्ष्मी सिंह , नई दिल्ली से हरीश चंद्र आर्य ,पूर्वी सिंहभूम से अशोक ठकराल , सुरेश चंद्र झा , आनंद सिन्हा , सबिता ठाकुर दीप , भुनेश्वरी मिश्रा , पूरन चंद्र गोप , अर्चना बरनवाल , संजय देबूका , डॉ पवन कुमार दत्ता , सोनी पाटोदिया , सरायकेला खरसावां से कृष्णकांत भारती , बसंत कुमार सिंह , अजीत सिंह , मेरठ से लक्ष्मी गुसाईं , पाकुड़ से कृष्ण कुमार साहा , दुमका से पूजा शर्मा , कल्पना शर्मा , रांची से भास्कर राव , जयपुर से ओम प्रकाश अग्रवाल , नई दिल्ली से अदिति दुबे के नाम सम्मिलित है ।
दिव्य रश्मि की और से नभ्य को बहुत बहुत बधाई |
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com