स्कूल से पढ़कर घर जा रही छात्रा को डम्फर ने रौंदा, हुई मौत, आक्रोशित लोगों किया घण्टों सड़क जाम कर हंगामा
रिपोर्ट - एस के सिंह
जिला - पटना
पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित एक निजी स्कूल से पढ़कर अपने घर लौट रही चौथी क्लास की एक 13 वर्षीय छात्रा मुस्कान कुमारी को एक तेज गति से जा रही डंपर ने बुरी तरह से रौंद दिया ।
इस दर्दनाक हादसे में छात्रा की मौत मौके पर । वहीं इस घटना की सूचना के बाद मृतक छात्रा के परिजनों और सैकड़ों की संख्या में आए ग्रामीणों ने मौके वरदाद पर पहुंचकर मुआवजे की मांग करते हुए पाली- रानी तालाब SH- 169 मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे के लिए मांग करते हुए बीच सड़क पर शव को रखकर टायर जलाकर कर 4 घण्टे से अधिक समय तक घण्टों प्रदर्शन किया l दूसरी इस दुःखद हादसे के बाद पीड़ित परिजनों के बीच हाहाकार मच गया, महिलाओ की चीखने चिल्लाने से पूरा माहौल गमगीन हो गया l
जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय थाने क्षेत्र के पैपुरा कला गाँव निवासी सुनील साव की 13 वर्षीय चौथी क्लास छात्रा रही मुस्कान कुमारी पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय बाजार स्थित एक निजी स्कूल ब्राइटस बर्ड्स से में पढ़ने गई थी l वह स्कूल मे छुट्टी की बाद अपने साइकल से घर पैपुरा कला गाँव लौट रही थी की इसी बीच मिल्की नहर बंगला गाँव के पास स्थित सूर्य मन्दिर के पास विपरीत दिशा से तेजगति से आ रही अनियंत्रित डम्फर ने बुरी तरह से रौंद दिया l इस दर्दनाक हादसे मे छात्रा की मौत मौके वरदाद पर ही हो गई l वहीं इस घटना की सूचना के बाद पालीगंज थाने की थानेदार इंस्पेक्टर सुनील कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडे एवं सीओ राकेश कुमार समेत कई पदाधिकारियों ने दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन आक्रोशित परिजन मानने को तैयार नहीं थे l किसी तरह से करीब 4 घंटों के रस्सा कशी और जाम के बाद पीड़ित परिवार को किसी तरह से समझा-बुझाकर स्थानीय पदाधिकारियों ने सरकारी मुवावजे की आश्वाशन के बाद सड़क जाम को हटवा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l इसके बाद फिर वाहनों की परिचालन शुरु करवाया l
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com