8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर देश की प्यारी दुलारी बहन एवं बेटियों को समर्पित:----
बेटियों
जग जाओ भारत की बहनों
जाग जाओ अब बेटियों,
पापियों का सर्वनाश करो तुम
दुष्टों का संहार करों,
लाल चुनरिया ओढ के अब तुम
रणभूमि की ओर चलो।
जग जाओ,,,,,,,,,,,,,,,
जाग जाओ,,,,,,,,, ,,,,
अपने भाई का हाथ पकड़ लो
सीमा पर अब चले चलो,
कफन बाँध लो अपने सर पर
हाथ में शमशीर चलो ।
जग जाओ,,,,,,,,,,,,
जाग जाओ,,, ,,,,,,,,,,,,
दुधमुहे को बाँध लो पीठ में
माँग में भर सिन्दूर को ,
एक नया इतिहास बनाओ
एक नयी तस्वीर गढो ।
जग जाओ,,,,,,,,,,, ,,
जाग जाओ,,,,,,, ,,,,, ,,,,
तुम हो वंशज लक्ष्मी बाई की
वंशज हो कल्याणी की,
दुश्मन को ललकार भरो
तुम मातृभूमि के रक्षक हो
जग जाओ भारत की बहनों
जाग जाओ अब बेटियों ।
उषा किरण श्रीवास्तव, मुजफ्फरपुर, बिहार
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com