Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

चीनी रंग, पिचकारियों, गुब्बारे आदि के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाए !- हिन्दू जनजागृति समिति

होली के अवसर पर होनेवाले अनाचार रोकने हेतु वाराणसी,पटना तथा हाजीपुर में जिलाधिकारी को निवेदन !

चीनी रंग, पिचकारियों, गुब्बारे आदि के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाए !- हिन्दू जनजागृति समिति

वाराणसी - धर्मशिक्षा के अभाव के कारण होली के उत्सव को आज विकृत रूप प्राप्त हो रहा है । इस दिन गाली-गलौज करना, मद्य पीकर हुडदंग मचाना, कूडे की होली जलाना जैसे अनेक अधार्मिक और फूहड कार्य होते दिखते हैं । बाजार में चीनी रंग, पिचकारियां, गुब्बारे बडी मात्रा में बेची जा रही हैं । चीनी रंगों के प्रयोग से तथा शरीर पर गुब्बारे फेंकने से अनेक लोगों को असाध्य रोग होते हैं । यह अनाचार रोकने हेतु एवं चीनी रंग, पिचकारियों, गुब्बारे आदि के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाए इस मांग हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया । इस समय राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्याय परिषद के अधिवक्ता अरूण कुमार मौर्य, अधिवक्ता विजय सेठ एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केशरी उपस्थित थे ।

इस दिन महिलाओं पर रंग फेंकना, उनसे छेडछाड करना, उनकी ओर देखकर अश्‍लील हावभाव करना, दूषित पानी के गुब्बारे फेंकना; स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रंग अथवा डामर लगाना, अंडे फेंककर मारना आदि घटनाएं बढ रही हैं । परिणामस्वरूप सामाजिक तनाव और महिलाओं पर अत्याचार में वृद्धि हो रही है । साथ ही ‘कूडे की होली जलाएं, अर्पित किए जानेवाले नैवेद्य दान करें’ ऐसा एक अधार्मिक तथा धर्मश्रद्धा पर चोट करनेवाला नास्तिकवादी उपक्रम किया जाता है । मादक पदार्थों का सेवन तथा युवा पीढी को बिगाडनेवाली ‘रेव पार्टियों’ का आयोजन, भी होने लगा है । महिलाओं की सुरक्षितता व धार्मिक उत्सवों की पवित्रता की दृष्टि से यह घटना गंभीर है ।

इसलिए समिति द्वारा निम्नलिखित मांगें की गई -

1. सार्वजनिक स्थानों पर रंग खेलना, मद्यपान-धूम्रपान करना और मद्य की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया जाए तथा बलपूर्वक रंग लगाकर गुब्बारे फेंकनेवालों पर कठोर कार्यवाही की जाए,
2. जनता में प्रबोधनात्मक हस्तपत्र बांटे जाएं, भित्तीपत्र (पोस्टर्स) लगाए जाएं और सामाजिक संस्थाओं की सहायता से जनजागृति अभियान चलाए जाए,
3. इन अनाचारों को रोकने के लिए स्थान-स्थान पर पुलिसबल की टुकडियां लगाई जाएं, दुराचारी युवकों को पकडकर उनपर वैधानिक कार्यवाही की जाए ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ