अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को यथार्थ रूप से लागू करने के लिए पूज्य संत आशारामजी बापू की रिहाई जरूरी - रुपाली दुबे
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उद्देश्य को यथार्थ में नारी हित में कार्यान्वित करने के मूल उद्देश्य को लेकर नारी रक्षा मंच की अध्यक्षा श्रीमती रुपाली दुबे द्वारा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री , भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में सरकार को बताया गया कि आधुनिकता के नाम पर नारी का जैसा अपमान और उत्पीड़न वर्तमान दिनों में हो रहा है वैसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ बलात्कार और शोषण की घटनाएं प्रतिदिन समाचारों में है जबकि कानून कठोर बनाए गए हैं। इन घटनाओं के बढ़ने का मूल कारण भारतीय संस्कृति और अध्यात्म की उपेक्षा है जो नारी को सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। विकसित राष्ट्रों में सन 2008 की इंटर पोल रिपोर्ट के अनुसार भारत की अपेक्षा विकसित राष्ट्रों में कानून कई गुना कठोर है और प्रति व्यक्ति जनसंख्या पर पुलिस 100 गुना है लेकिन अपराध भारत से हजार गुना अधिक है। आध्यात्मिक संत जिनके करोड़ों अनुयायी है वे कानून की समानता के अधिकारों से वंचित है। जिसके कारण करोड़ों महिलाओं के परिवार दुःखी है। पूज्य संत आशारामजी बापूजी के मामले में पोक्सो कानून के अंतर्गत बलात्कार की शिकायकर्ता लड़की की मेडिकल रिपोर्ट में लड़की का कौमार्य सुरक्षित पाए जाने के बाद भी 85 वर्षीय पूज्य संत आशारामजी बापूजी को जेल में डाला गया। पूज्य संत आशारामजी बापूजी के जेल जाने के 3 वर्ष बाद बलात्कार की घटनाएं 3 गुना और छेड़खानी की घटनाएं 6 गुना बढ़ गई। करोड़ों महिलाओं के परिवार को रोजी-रोटी देने वाले शराब ,नशा, अपराध,व्यसनों को छुड़ाने वाले संत आशाराम जी बापू जी जैसे संत को जेल में रखकर उन्हें अपमानित करके करोड़ों नारियों के परिवार का भविष्य दुखमय अंधकारमय है, राष्ट्र का भविष्य समाज का भविष्य, विश्व का भविष्य अंधकारमय है, दुखमय है। सामाजिक संगठनों द्वारा मांग की गई। नारियों के सम्मान हेतु पूज्य संत आशारामजी बापूजी को ससम्मान जेल से रिहा करके नारी दिवस को यथार्थ रूप में साकार करना चाहिए। स्कूलों में महाविद्यालयों में युवा धन सुरक्षा, नारी तू नारायणी, बालसंस्कार जैसी पुस्तकों को लागू करना चाहिए जिससे युवाओ में अच्छे संस्कार हो नारियों का सम्मान हो सके उनकी सुरक्षा हो सके। पार्षद स्तर पर ग्राम पंचायत स्तर पर संस्कार केंद्र बनाए जाएं। ज्ञापन देने में श्रीमती नीता सक्सेना जनजागरण मंच के लखनऊ जिला प्रभारी नारायण पांडे, सामुहिक प्रयास से रजनी सक्सेना आदि शामिल हुए।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com