संज्ञा समिति की प्रखण्ड कमिटी का गठन
कुर्था (अरवल) संज्ञा समिति जिला शाखा अरवल के तत्वाधान में कुर्था प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सूर्य मन्दिर के प्रांगण में संज्ञा परिवार का बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रभाकर मिश्र ने किया एवं संचालन शिक्षक चन्दन कुमार पाठक ने किया। जिसका शुरुआत मंगलाचरण सूर्य स्तुति के साथ किया गया। बैठक में शामिल सभी विप्रवरों का परिचय प्राप्ति के बाद संज्ञा समिति और इसके कार्य और दायित्व की विस्तार से चर्चा की गयी। इस बैठक में संगठन के विस्तार हेत्तु प्रखंड कमिटी के गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष प्रभाकर मिश्र, सचिव जयराम मिश्र और कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र को चयन किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार पाठक उर्फ सुदामा पाठक ने कहा कि संज्ञा समिति लगभग 40 वर्ष पुरानी संगठन है। जो किसी कारणवश सुसुप्ता अवस्था की ओर चला गया था लेकिन आज युवाओं की सहभागिता के वजह से पुनः एक बार समिति जागृत हुआ है। यही कारण है कि आज सूर्य मंदिर प्रांगण में हम संज्ञा समिति की बैठक कर कमिटी का चुनाव कर रहे हैं। जिसे सर्वसम्मति से पास करते हुए लोगों को पद से अलंकृत किया गया है। वहीं इस कार्यक्रम में सभी ने अपनी अपनी पद को स्वीकार करते हुए तन मन और धन तीनों तरह से कार्य करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर गरिमामय उपस्थिति श्याम नन्दन मिश्र, उपेंद्र मिश्र, निशान्त मिश्र, बंशी प्रखण्ड संयोजक सह समाजसेवी पंकज नारायण मिश्र, चंदन कुमार पाठक, संयोजक विनय पाठक, विष्णु कांत मिश्र, सुनील कुमार मिश्र, युगल किशोर पाठक,सोनू कुमार, अवधेश मिश्र एवं भारी संख्या में ब्राम्हण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में उपस्थित उपस्थित सभी लोगों ने अपने अपने विचार भी प्रकट किए। कार्यक्रम के अंत मे शांति पाठ करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा का समापन किया गया
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com