कल से स्कूलों में शुरू होगा विशेष नामांकन अभियान, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती
पटना से हमारे संवाददाता शांतनु कुमार सिंह की खबर
प्रवेशोत्सव को लेकर बतौर सभी 38 जिलों में नोडल ऑफिसर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है , और सभी नोडल ऑफिसर अब जिलों में बतौर कैम्प भी लगाएंगे।
पटना कोरोना की वजह से महीनों तक बन्द रहे स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर अब सरकार की ओर से विशेष रूप से नामांकन अभियान चलाया जाएगा । अभियान की शुरुआत कल यानि 8 मार्च से होगी जो कि 20 मार्च तक राज्य भर में चलाया जाएगा ।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में क्लास एक से लेकर 8 और नौंवी के अनामांकित बच्चों के दाखिले को लेकर प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा । बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक सजंय कुमार सिंह ने सभी डीईओ और डीपीओ को पत्र जारी कर आदेश दिया है , कि अभियान को युद्धस्तर पर चलाया जाए।
प्रवेशोत्सव को लेकर बतौर सभी 38 जिलों में नोडल ऑफिसर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है , और सभी नोडल ऑफिसर अब जिलों में बतौर कैम्प भी लगाएंगे. साथ ही जन समुदाय के बीच जाकर ना सिर्फ लोगों को शिक्षा का महत्व बताएंगे बल्कि समीक्षा भी करेंगे । विद्यालय के बाहर के प्रभावित बच्चों को लेकर कई सार्वजनिक स्थलों को भी लक्षित किया गया ह जैसे रेलवे स्टेशन,बस स्टॉप,घुमन्तु और पिछड़ा मुहल्ला में सभी अधिकारी लगातार भ्रमन करेंगे और जन जागृति अभियान चलाएंगे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com