तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का समापन
पटना/23 मार्च 2021। राजधानी में लगे तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का मंगलवार को समापन हो गया। इस प्रदर्शनी में आए आभूषण उद्यमियों ने बिहार एसएसवीएएसस की व्यवस्था की सराहना की और फिर से नवंबर में लगनेवाले ज्वेलरी प्रदर्शनी में आने का वादा किया। प्रदर्शनी में आए प्रतिभागियों को संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा व डेहरी से एनडीए प्रत्याशी जदयू नेता रिंकु सोनी के द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदर्शनी के आयोजक व एसएसवीएएसएस के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि उनके संगठन के द्वारा जुलाई महीने में वनारसी तथा नवंबर महीने में पटना में ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जहां इस बार से भी अच्छी सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने दूसरे प्रदेश से आए प्रतिभागियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनकी तरफ से कोरोना गाइडलाइन के कारण आतिथ्य में हुई परेशानी के लिए वे क्षमाप्रार्थी है और व्यापारियों के सहयोग के लिए वे उनका आभारी हैं। इस मौके पर विक्रमादित्य प्रसाद विक्रम, रामवृक्ष प्रसाद, राजेश कुमार वर्मा, अमरजीत वर्मा, ईशा स्वर्णकार सहित कई लोग मौजूद थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com