अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नारी सशक्तिकरण को लेकर एक विराट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट मुकेश कुमार पटना
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार की माननीय उप मुख्यमंत्री महोदया श्रीमती रेणु देवी जी आमंत्रित थी। इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रेणु देवी के साथ नारी प्रकरण के विषय पर जे डी वीमेंस कॉलेज छात्रसंघ की निवर्तमान महासचिव सोनी तिवारी ने सार्थक परिचर्चा की। वर्तमान परिवेश में नारियों की दशा एवं दशा को लेकर सोनी तिवारी द्वारा उठाए गए कई प्रश्नों पर उप मुख्यमंत्री महोदया ने उपस्थित छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के नेतृत्व में महिलाओं के उत्थान को लेकर के कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और हम सब इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हैं कि शिक्षित और आर्थिक रूप से स्वाबलंबी स्त्री ही आत्मनिर्भर समाज का निर्माण कर सकती है। कार्यक्रम के आयोजन में प्रिया वर्मा की भी अग्रणी भूमिका रही। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही नारी कल्याण की दिशा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करना है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व संयुक्त सचिव राजा रवि ने कहा कि हमारी संस्कृति के केंद्र बिंदु में सदैव नारियों का स्थान सर्वोपरि रहा है। उनके सर्वांगीण विकास के बिना किसी सभ्यता का विकास नहीं हो सकता। इस समारोह में विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण के विषय पर कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षा बिहार के निदेशक अविनाश बंधु की भी सराहनीय भूमिका थी इस दौरान जे डी वीमेंस कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ श्यामा रॉय का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के संयोजन में नेहा चौबे, तारा यदुवंशी, खुशबू, किंशु, विक्रांत, सवीर आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com