शांति समिति की बैठक• होली और शबे बारात सौहार्द के साथ मनाने की अपील, गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई
- पर्व में किसी की धार्मिक भावना को ठेस ना पहुंचाएं ,सभी सौहार्द पूर्वक मनाएं, हर चौक चौराहे पर तैनात रहेगी पुलिस
खुसरूपुर सेे कन्हैया पांडेय की खास रिपोर्ट I
खुसरूपुर मंगलवार को प्रखंड परिसर में होली शव- ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई I बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण का दौर अभी जारी है I इसलिए आप सभी शांति एवं सौहार्द के माहौल में इन दोनों त्योहारों को मनाएं I होली रंगों का त्योहार है I वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाइयों का शव-ए बारात पर्व भी है I इसी सभी सौहार्द पूर्वक मनाएं I इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर सार्वजनिक रूप से होली मिलन पर पाबंदी है I थाना अध्यक्ष चंद्रभान ने कहा कि पंचायत चुनाव और आगामी पर्व त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है I पर्व के दौरान किसी की धार्मिक भावना को ठेस ना पहुंचे, इसका पूरा ध्यान रखें I इस पर्व को लेकर नशेड़ी एवं शराब माफियाओं पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी I वहीं दूसरी ओर अंचला अधिकारी संजीव कुमार ने यह भी कहा कि इन दोनों पर्वों के अवसर पर डीजे के उपयोग पर पूर्ण पाबंदी लगी रहेगी I इस मौके पर सहायक थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह एवं जनप्रतिनिधि लोग मौजूद थे I
खुसरूपुर प्रखंड सभागार में होली एवं सव-ए बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक पदाधिकारी गण मौजूद रहे I
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com