कही गई मेदिनी
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
ऐसी पौराणिक कथा है
कि शेषशाई विष्णु के
कर्ण मल से दो राक्षस प्रकटे।
देख जल प्लावन,किया गर्जन
है कौन यहां दो दर्शन
और नाभि से उद्भूत
देख कमल नाल अद्भुत
उपर पहुंच,देखा तेज पूंज
देख चार मुह- करने लगा अहsहाss
देख अप्रत्याशित कांप उठे ब्रह्मा
शुरू किए प्रार्थना
कातर स्वर में प्राणों की अभियाचना
भगवान योगनिद्रा से जगे
विधाता को देख रहा गए ठगे
लगे पुछने कारण
बताये ब्रह्मदेव आदि अंत चरण
जब उठे नारायण
दोनों राक्षसों ने दिया युद्ध का निमंत्रण
भगवान मुस्कुराए होकर क्रुद्ध
होने लगा बाहुयुद्ध
अंत में किया मोह में अंधा
चतुर्भुज रूप धारण कर
रखें राक्षसों का सर अपने जंघा
काट दिया दोनों का शीर
जयकार उठा प्राचीर
फैला क्षीरसागर में रुधिर
बहुत समय बाद
वह मेद
पृथ्वी बन प्रकट हुई सवेद
कही गई मेदिनी
मानव धर्म धारणी
वलिदाद,अरवल(बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com