मौसम

डॉ राखी गुप्ता
चिडियों का यूं चहचहाना
सूरज का पूर्व से उदित होना
सृष्टि की यह निरंतरता
क्या यही है मौसम की विभिन्नता
प्रकृति के बदलाव
की यह संकल्पना
नव संवत्सर के
आरंभ की यह प्रेरणा
नवरसा, कुसुमाकर
की यह नवीनता
नव खाद्यान्नों के
आगमन की यह
सूचना
आया है मौसम चैत्र नवरात्र का
मां दुर्गा के प्रचंड
प्रताप का
नववर्ष से पुलकित तरंग का
बीहू, पोंगल, बैसाखी की उमंग का
सूरज के मीन राशि में
प्रवेश की यह सूचना
उत्सवों और
अनुष्ठानों की यह
प्रचुरता
घर-घर में मिष्ठान्नों
की यह मुग्धता
वर्ष भर कृषकों की
मेहनत की यह
बहुमूल्यता
मत हार मानव धीरज धर
लौटेगा खुशियों का बसंत फिर
कोरोना महामारी होगी काफूर
नई उमंगों के फूल खिलेंगे ज़रूर।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com