कुछ खबर (ग़ज़ल)
--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
है आपको कुछ खबर-
दिल फिदा हैं किस क़दर।१।
चाहता है दिल तुम्हे अब-
मैं बना लूं हमसफ़र।२।
मुश्किल भरा ये राह लेकिन-
आशा भरी मेरी नज़र।३।
छोड़कर जाना नहीं तुम-
किसी और की होकर शहर।४।
बहुत सुकुन मिलता है मुझे-
कुछ पल पास जो जाती ठहर।५।
तुम मेरी जिंदगी के सांस हो-
बाकि तो सब है जहर।६।
वलिदाद अरवल (बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com