Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मानवता की रक्षा ही सबसे बड़ा तीरथ धाम है

मानवता की रक्षा ही सबसे बड़ा तीरथ धाम है

कलियुग का वख्त है दिन गिन रहे हैं हम सभी, 
मृत्यु तो शाश्वत है, अटल है क्यों डरते हैं सभी। 

कोरोना एक बहाना है मरना है सभी को, 
लेते रहो हरिनाम मोक्ष मिलेगा सभी को। 

करते नहीं वंदगी तो फैलाते क्यों हो गंदगी, 
ईश्वर जिसके साथ उसी की बचेगी जिंदगी। 

धन दौलत के लिए किया  बहुत  कुकर्म, 
अब तो चेत जा आरंभ कर दे सत् कर्म। 

पशु पक्षिओं से सीख मानवता की लाज बचा, 
ला त्याग की भावना गरीबों की जान बचा। 

बेसहारों का सहारा बनना महानता का काम है, 
मानवता की रक्षा ही सबसे बड़ा तीरथ धाम है । 

..... ✍️ 
         डॉ रवि शंकर मिश्र "राकेश"
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ